Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra News: Agra police caught two prize gangsters. 4 cases were registered against both…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने पकड़े दो इनामी गैंगस्टर्स. दोनों के खिलाफ थे 4 केस दर्ज…
आगरा की थाना छत्ता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट और 10—10 हजार रुपये के दो इनामी अभियुक्तों को अरेस्ट किया है. पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की पुलिस गश्त पर थी तभी मुखबिर को सूचना मिली कि दो इनामी बदमाश कालीचरन और वीरेंद्र वाटर वक्र्स चौराहे के पास पुल के नीचे कहीं जाने की फिराक में खड़े हुए हैं.

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची एवं एकबारगी दबिश देते हुए दोनों इनामी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
कालीचरन पुत्र पूरन सिंह निवासी गांव जट्टारी थाना टप्पल अलीगढ़
बीरेंद्र उर्फ वीरू पुत्र भूपन फौजी निवासी गडौत चौक रेलवे फाटक थाना होडल