Agra News: Agra police caught two vicious robbers, 27 mobile recovered…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने पकड़े दो शातिर लुटेरे. मोबाइल, चेन और पर्स छीनकर ले जाते थे. 27 मोबाइल बरामद
आगरा की थाना हरीपर्वत और कमला नगर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया है. ये दोनों ही शातिर लोगों, खासकर महिलाओं से मोबाइल, चेन और पर्स छीनकर भाग जाते थे. दोनों बदमाशों ने कई घटनाओं को कबूला है. पुलिस ने इनके पास से 27 मोबाइल और अपाचे बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने इन्हें पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
आदित्य यादव पुत्र केशव सिंह निवासी थाना न्यू आगरा
जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी गांव हथैनी, थाना चिकसाना भरतपुर राजस्थान

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ये दोनों लूटपाट की घटनाओं को चोरी की बाइक के जरिए अंजाम दिया करते थे. पहले ये चोरी की बाइक खरीदते थे और फिर मोबाइल, पर्स व चेन लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इन्होंने सूरसदन चौराहे पर महिला से पर्स छीनने, कमला नगर बाजार में 20 हजार रुपये की लूट करने तथा सेंट जॉन्स चौराहे से महिला की चेन छीनने सहित कई घटनाओं को कबूल किया है.