आगरालीक्स…Agra News : नए साल से आगरा पुलिस तुम, तू की जगह आप का प्रयोग करेंगे, नाम के साथ जी जैसे सुरेश जी लगाएंगे। पुलिस कर्मी अभद्रता करें तो शिकायत करने के लिए नंबर भी जारी किए गए हैं। ( Agra News : Agra Police Etiquette communication Policy, Mobile number for complaint#Agra )
आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कर्मियों के लिए शिष्टाचार संवाद नीति लागू की है। इसमें शिष्टाचार के बारे में कहा गया है कि किस तरह से लोगों से पुलिस को बात करनी है। तुम, तू की जगह आप का प्रयोग करना है। थाने और चौकी पर आने वाले पीड़ित से किस तरह से व्यवहार करना है।
रील ना बनाएं पुलिस कर्मी
इसके साथ ही पुलिस कर्मी रील ना बनाएं, कोई समस्या है तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर न डालकर अपनी समस्या अधिकारियों को बताएं इसके भी आदेश दिए गए हैं।
पुलिस कर्मियों संबंधी समस्या की इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
पुलिस आयुक्त 9454400246
अपर पुलिस आयुक्त 9454400376
डीसीपी मुख्यालय 9454401782
डीसीपी यातायात 9454401008
डीसीपी नगर जोन 9454401007
डीसीपी पश्चिमी जोन 9454401009
डीसीपी पूर्वी जोन 9454401010