Agra News: Agra police found 55 lost mobiles and handed them over to their owners…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने 55 मोबाइल खोज निकाले. किसी का गिर गया था तो किसी को हो गया था चोरी. फिर से मोबाइल पाकर खुश हुए लोग. जानें मोबाइलों की कुल कीमत
आगरा पुलिस ने सराहनीय काम करे दिखाया है. पुलिस ने लोगों के खोए 55 मोबाइलों को खोज निकाला है और आज इन सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा. बरामद मोबाइल अलग—अलग कंपनियों के थे और इनकी कुल कीमत 9.60 लाख रुपये बताई गई हे. सर्विलंस सेल के माध्यम से बरामद मोबाइलों को उनसे संबंधित लोगों को पुलिस कार्यालय बुलाया और उन्हें मोबाइल सौंपा.
यह सभी मोबाइल पिछले डेढ़ माह में गुम हुए थे. किसी का मोबाइल रास्ते में गिर गया था तो किसी का बस में छूट गया था. किसी का मोबाइल चोरी होने की सूचना दी गई थी. बुधवार को पुलिस ने 55 मेाबाइलों के मालिकों को डीसीपी सिटी कार्यालय बुलाकर मोबाइल सौंपा. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे. बरामद मोबाइलों में वन प्लस, आईफोन, सैमसंग, ओपो, पोको, एमआई, रीयलमी, रेडमी, वीवो अदि के थे.