आगरालीक्स ….आगरा के पुलिस न्यायालयों में सुनवाई का समय बदला, न्यायालय पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त में सुनवाई के समय में बदलाव किया गया है।
आगरा पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा में लागू पुलिस आयुक्त प्रणाली के अंतर्गत शासनादेश के अधीन प्रदत्त शक्तियों का क्रियान्वयन कराये जाने हेतु पुलिस कमिश्नरेट आगरा में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुये पुलिस न्यायालयों का गठन किया गया न्यायालयों के कार्य संचालन हेतु समय-सारणी निर्धारित की गई थी।
उन्होंने बताया है कि वर्तमान समय में ग्रीष्मकालीन मौसम को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व पारित आदेश में वर्णित समय-सारणी में आंशिक संशोधन किया गया है, जोकि इस प्रकार हैं कि न्यायालय पुलिस उपायुक्त/कार्यपालक मजिस्ट्रेट नगर जोन, पूर्वी जोन व पश्चिम जोन में सुनवाई सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक होगी।
सुबह सात बजे से सुनवाई
इसी प्रकार न्यायालय सहायक पुलिस आयुक्त कार्यपाल मजिस्ट्रेट हरीपर्वत, लोहा मंडी, छत्ता, सदर, ताज सुरक्षा, फतेहाबाद, बाह, पिनाहट, एत्मादपुर व खैरागढ़ में सुनवाई प्रतिदिन अवकाश के दोनों को छोड़कर प्रातः 07:00 बजे से 10:00 तक की जाएगी। उपरोक्त सभी न्यायालयों में सुनवाई प्रदत्त शक्तियों के अधीन पीठासीन अधिकारी द्वारा की जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में नवीनतम समय सारणी के अनुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।