आगरालीक्स…आगरा आज 44 डिग्री सेल्सियस तापमान से झुलसा. दिन में चली लू. यूपी में सबसे गर्म रहा आगरा. आने वाले सात दिन भयंकर गर्मी के हैं..जानें मौसम अपडेट
आगरा में आज भीषण गर्मी पड़ी. दिन में लू चली है. धूप इतनी तेज थी कि एक सेकंड भी वो बर्दाश्त नहीं हो रही थी. धूप में चलने पर मानो ऐसा लग रहा था कि शरीर झुलस रहा है. अधिकतर लोग अपने आप को पूरी तरह से कवर करते हुए ही धूप में निकले. लेकिन धूप इतनी तेज थी कि दोपहर को शहर की कॉलोनियों और मार्गों पर सन्नाटा ही पसरा रहा. लोग आफिसों और घरों में ही कैद रहे.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. आगरा आज पूरे प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा. दूसरे नंबर पर 43 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बस्ती रहा. इससे पहले सात मई को चुनाव वाले दिन आगरा का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन के साथ रात को भी गर्मी में हाल बेहाल है.
आने वाले सप्ताह रिकॉर्ड गर्मी का
आगरा के आने वाले सात दिन रिकॉर्ड गर्मी के बताए गए हैं. आईएमडी के अनुसार आगरा का तामपान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. लोगों को इस सप्ताह सितमभरी गर्मी बर्दाश्त करनी होगी.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 15/05/24) 44.0
Departure from Normal(oC) 1.5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 15/05/24) 27.0
Departure from Normal(oC) 2.0