Agra News : Agra Sweets & Manufacturer association close sweets shops on 13th November after FSDA taken sample#Agra
आगरालीक्स..Agra News :” आगरा में कल मिठाई की दुकानें बंद, मिठाई न बेड़ई जलेबी मिलेंगी। ,श्रीमोरमुकुट को बंद कराने के बाद दाऊजी मिष्ठान भंडार के सैंपल टीम के पहुंचने पर भड़के मिठाई विक्रेता, 13 नवंबर को मिठाई की दुकानें बंद।
आगरा के मिठाई विक्रेताओं का बड़ा निर्णय, कल यानी 13 नवंबर को मिठाई की दुकानें रहेंगी बंद। मिठाई के सैंपल लेकर किया जा रहा बदनाम, श्री मोर मुकुट की तरह दुकान बंद कराने की धमकी। ( Agra News : Agra Sweets & Manufacturer association close sweets shops on 13th November after FSDA taken sample#Agra )
मंगलवार को आयोजित एसोसिएशन की बैठक में सचिव जय अग्रवाल निदेशक श्री दाऊजी मिष्ठान भंडार ने कहा कि उनके सेंट् जोन्स चौराहा स्थित मिठाई की दुकान पर वाले फ़ूड इंसपेक्टर को लेकर पहुंचे एक युवक ने सैंपल लेने के लिए कहा, आरोप है कि उनके मैनेजर से कहा कि श्री दाऊजी मिष्ठान भंडार को भी श्री मोर मुकुट की तरह बंद करा दिया जाएगा।
आज मिठाई की दुकानें बंद रखी जाएंगी
बैठक में आगरा स्वीट एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 13 नवंबर बुधवार को सभी मिठाई की दुकानें बंद रखी जाएंगी। एसोसिएशन के सदस्य मिठाई विक्रेता सुभाष पार्क पर एकत्रित होंगे, यहां से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और मिठाई विक्रेताओं के उत्पीड़न और मिठाई का सैंपल लेने के नाम पर बदनाम करने के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में अमित गोयल (गोपालदास पेठे वाले) , राजकुमार भगत , शिशिर भगत , तुषार गुप्ता, रजत खंडेलवाल, अमित बंसल, पवन अग्रवाल, रोहित मित्तल, विकास गोयल, संदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल मौजूद रहे।