आगरालीक्स…आगरा के लिए अच्छी खबर. दैनिक यात्रियों के लिए पैसेंजर ट्रेन हो रही हैं शुरू. काफी लोगों को मिलेगी राहत…
आगरा के लिए अच्छी खबर आई है. दो साल से बंद आगरा कैंट—टूंडला (अनारक्षित) पैसेंजर ट्रेन फिर से शुरू होने जा रही है. इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. बड़ी संख्या में दैनिक यात्री आगरा से टूंडला के बीच आवागमन करते हैं. गाड़ी संख्या 04157/56 दो साल से कोरोना के कारण बंद थी. लेकिन अब छह जून से फिर से इसे शुरू किया जा रहा है. ट्रेन की टाइमिंग ये रहेगी
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/agraleaks-patti-copy.jpg)
सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर आगरा कैंट से ट्रेन चलेगी
सुबह 8 बजकर दो मिनट पर राजा की मंडी स्टेशन पहुंचेगी
सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर आगरा सिटी स्टेशन
सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर यमुना ब्रिज पहुंचेगी
सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर छलेसर
सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर कुबेरपुर
सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर एत्मादपुर
सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर टूंडला स्टेशन पहुंचगी
दोपहर में यह ट्रेन एक बजकर 30 मिनट पर टूंडला स्टेशन से चलेगी और आगरा कैंट पर यह ट्रेन दोपहर तीन बजे पहुंचेगी.
ईदगाह से चलेगी बांदीकुई पैसेंजर
वहीं ईदगाह बांदीकुई पैसेंजर का संचान छह जून से आगरा कैंट स्टेशन की जगह ईदगाह से किया जाएगा. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलती है. सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर यह ट्रेन ईदगाह से चलेगी जो कि दोपहर एक बजे बांदीकुई पहुंचेगी. वहीं बांदीकुई से यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर चलेगी जो बिचपुरी होकर शाम पांच बजे ईदगाह पहुंचेगी.