Agra News: Agra was burning with intense heat. Even today the temperature is 48 degrees Celsius…#agranews
आगरालीक्स…आगरा प्रचंड गर्मी से दहक रहा. आज भी तापमान 48 डिग्री सेल्सियस. शाम को मौसम बदला लेकिन गर्माहट बरकरार…जानें कब से मिलेगी राहत
आगरा के लोग इस समय प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं. दिन में पड़ रही धूप लोगों को जला रही है. हाल ये हैं कि दिन के समय अधिकतर सड़कें व कॉलोनी सूनसान हो जा रही हैं. रात को भी गर्मी का आलम बहुत अधिक है. ऊपर से विद्युत फाल्ट के कारण लाइट भी ठीक से नहीं आ पा रही है. लोग गर्मी में बेबस हो गए हैं. लगातार पिछले 25 दिन से इसी तरह की गर्मी झेल रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेलिसयस रहा और ये भी सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार आगरावासियों को अभी दो दिन और इसी तरह की गर्मी झेलनी होगी. एक जून से मौसम में परिवर्तन आ सकता है और तापमान में कमी आएगी.