आगरालीक्स…आगरा के युवक ने दिया मुंबई एयरपोर्ट, ताज होटल और रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी का मैसेज. ऐसे आया गिरफ्त में..यहां का है रहने वाला
मुंबई एयरपोर्ट, ताज होटल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी का संदेश आगरा के एक युवक ने दिया था. थाना सदर के सोहल्ला में रहने वाले अरविंद कुमार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.अरविंद ने चोरी के एक मोबाइल से यह संदेश भेजा था. यह मोबाइल उसे मोहल्ले के ही रहने वाले रामेश्वर नाम के युवक ने बेचा था. मोबाइल हाथरस के युवक का था. धमकी का मैसेज देने के बाद अरविंद ने सिम को दूसरे मोबाइल में लगा दिया था.
मुंबई और आगरा पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी समाने आई. अरविंद को पुलिस ने घर से ही पकड़ा. थाना सदर में उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 12वीं पास है. शादीशुदा है और घर में ही बड़े भाई के साथ परचून की दुकान चलाता हे. अरविंद के भाई पवचन ने बताया कि अरविंद अक्सर मोबाइल पर वीडियो देखता रहता है. आनलाइन गेमिंग का भी शौक है. आशंका है कि किसी वीडियो से प्रेरित होकर उसने धमकी भरा मैसेज किया है. 30 मई की शाम पुलिस के आने पर उन्हें इस बारे में पता चला. थाना सदर पुलिस ने बताया कि अरविंद को मुंबई पुलिस ले गई है.