आगरालीक्स…आगरा के अनिरुद्ध यादव और मानवेंद्र सिंह का पीसीएस में हुआ चयन. लगा बधाइयों का तांता…
आगरा के सिकंदरा निवासी संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी संजय यादव के पुत्र अनिरुद्ध यादव का चयन पीसीएस 2021 परीक्षा में हुआ है. अनिरुद्ध की प्रारंभिक शिक्षा होली पब्लिक स्कूल में हुई. इसके बाद उच्च शिक्षा सेंट जोंस कालेज व बिरला प्रबंधन संस्थान नोएडा से हुई है. अनिरुद्ध अपने परिवार के चौथी पीढ़ी के सिविल सेवा अधिकारी हैं, इनके परबाबा स्व. कोमल सिंह ब्रिटिश काल में प्रथम यादव आईपीएस अधिकारी रहे हैं. पूर्व में अनिरुद्ध का चयन सहायक प्रोफेसर और अदानी ग्रुप में प्रबंधक के पद पर भी हो चुका हैं. अनिरुद्ध को प्रांतीय शिक्षा सेवा सेवा में 10वीं रैंक मिली है और वह वर्तमान में आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. अनिरुद्ध के चयन पर गोपालजी महविद्यालय के संस्थापक रामगोपाल सिंह पीईएस (रि), डीजीपी मनोज यादव, जेलर विक्रम सिंह, प्रबंधक वैभव यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.
वहीं आगरा के दयालबाग स्थित विभव वाटिका में रहने वाले मानवेंद्र सिंह का भी पीसीएस में चयन हुआ हे. उन्हें यह सफलता 12वें प्रयास में मिली है. मानवेंद्र को 30वां स्थान मिला है और वह भगवान टाकीज पर मास्टर्स व्यू संस्थान में छात्रों को विभिन्न पदों के लिए तैयारी भी कराते रहे हैं. मानेवंद्र के पिता का निधन चार महीने पहले ही हुआ है. मां किरण गृहणी हैं तो भाई रिफाइनरी में नौकरी करते हैं. मानवेंद्र के अनुसार वह बचपन से पही पीसीएस बनना चाहते थे. तीन बार इंटरव्यू तक भी पहुंच चुके हैं.