आगरालीक्स…आगरा की ज्योतिषी आशिमा शर्मा को मिला दिल्ली में स्टार अवार्ड 2023…गोल्ड मेडल देकर किया गया सम्मानित
आगरा की प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा को स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही ज्योतिष के क्षेत्र में कई वैज्ञानिक तथ्यों और समाधानों की सटीक खोज के उपलक्ष्य में इन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जा रहा है. यह आयोजन प्रीश्यस फोरेवर बैंकट, उद्योग नगर पीरागढ़ी न्यू दिल्ली में आयोजित किया गया। इस आयोजन में देश भर के ज्योतिषी, नेता, कलाकार, चिकित्सक, समाजसेवी व फिल्म स्टार नव्या सिंह व शहनाज पदमश्री मौजूद रहीं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरूदेव जीडी वशिष्ट व पंडित राजीव शर्मा ने आशिमा शर्मा को गोल्ड मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया.
इस समारोह का आयोजन स्टार अचीवर्स अवार्ड एण्ड एस्ट्रोलॉजी सेमीनार संघ की निदेशिका व टैरो क्वीन मीनू शर्मा ने किया. ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने सन् 2003 से ज्योतिष के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है. देश विदेश से दुनिया भर के लोग उनसे परामर्श लेकर लाभन्वित हुये हैं. पुरूष प्रधान क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से अपनी एक अच्छी पहचान बनायी है. बहुत ही कम उम्र में उन्होंने ज्योतिष के क्षेत्र में शुरुआत कर दी थी. अपने व अपने परिवार के जीवन की समस्याओं के साथ आसपास के लोगों की समस्यायें सुलझाते हुए अपने करियर की शुरुआत की. आप देष में ही नहीं विदेश मे भी अपनी पहचान बना चुकी है.