Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: Agra’s Ghazal Khan received the Global Excellence Award in Mumbai…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की गजल खान को मिला ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड. डीसीसीबीआई की सीईओ हैं गजल. डॉक्युमेंट्री में दिखाए उनके जीवन के संघर्ष
2014 से दिव्यांगजन क्रिकेट के क्षेत्र में कार्यरत ग़ज़ल खान को समर्थ सेवा संस्थान द्वारा ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको यह अवार्ड मुंबई की मशहूर समाज सेविका भाग्यश्री वर्तक, समाज कल्याण अधिकारी झालावाड़ मीना, समर्थ सेवा संस्थान के चेयरमैन रामजी लाल, महाराष्ट्र अपंग संस्थान के अध्यक्ष भगवान तलवारे इत्यादि के हाथों दिया गया। अवार्ड सेरेमनी के दौरान ग़ज़ल खान पर बनी एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। डॉक्यूमेंट्री में उनके जीवन के संघर्षों को बयां किया गया था। उन्होंने किस तरह मौत को मात देकर आज देश विदेश में भारत का नाम रोशन किया है। उनकी डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद तमाम दर्शको के द्वारा जोरदार तालियों से सराहना की गई।

वर्तमान में ग़ज़ल खान भारत देश में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की सीईओ होने के अलावा इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ व्हीलचेयर क्रिकेट की वाइस चेयरपर्सन और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल फॉर द फिजिकली चैलेंज्ड की सेक्रेटरी ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स भी हैं। गजल खान देश में ही नहीं विदेशों में भी दिव्यांगों के लिए काम कर रही हैं। उनका लक्ष्य हर एक दिव्यांगजन खिलाड़ी को वही मुकाम दिलाना है जो अमूमन खिलाड़ी को मिलता है, वहीं प्लेटफार्म दिलाना है जो नॉर्मल खिलाड़ियों को मिलता है, वही सुख सुविधाएं दिलानी है जो नॉर्मल खिलाड़ियों को मिलती हैं।