आगरालीक्स…आगरा के मार्बल कारोबारी की एक्सीडेंट में मौत. यमुना एक्सप्रेसवे पर कैंटर से टकराई कार. मौके पर ही हो गई मौत…
आगरा के थाना ताजगंज के मोहल्ला पाश्र्वनाथ पंचवटी कॉलोनी निवासी आनंद जैन (40 वर्ष) पुत्र उत्तम जैन का मार्बल का कारोबार है. वह किसी काम से कार द्वारा मंगलवार की रात नोएडा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर देर रात करीब एक बजे उनकी कार सामने जा रहे कैंटर में घुस गई. हादसा होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी को आनन-फानन में जेवर के कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उनके परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी. सूचना मिलने पर परिजन टप्पल थाने पहुंच गए. पुलिस ने बुधवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी प्रिया एक बेटा एक बेटी रोते बिलखते छोड़ गया है.