Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News: Agra’s Oberoi Amar Vilas is included in the list of world’s top 50 hotels as the only hotel in India…#agranews
आगरालीक्स..आगरा का यह होटल दुनिया के टॉप 50 होटल्स की लिस्ट में भारत के एकमात्र होटल के रूप में शामिल. जाने वन नाइट बुकिंग का चार्ज
दुनिया के टॉप 50 होटलों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें भारत के इकलौते होटल कोज गह मिली है. खास बात ये है कि यह होटल न तो दिल्ली में है और न ही मुंबई में. भारत के जिस एकमात्र होटल को वल्र्ड टॉप 50 होटल्स की लिस्ट में जगह मिली है वह है आगरा का ओबेरॉय अमरविलास. ओबेरॉय अमरविलास इस लिस्ट में 45वीं नंबर पर है.
ओबेरॉय अमरविलास आगरा का एक ऐसा लग्जरी होटल है जिसके सभी कमरों और सुइट् से ताजमहल के खूबसूरत नजारे का दीदार किया जा सकता है. ओबेरॉय अमरविलास होटल का डिजाइन मुगल महल के डिजाइन से प्रेरित है. फव्वारे, सीढ़ीदार लॉन, पूल और मंडपों के साथ इस होटल से ताजमहल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. अगर ओबेरॉय अमरविलास होटल में एक नाइट की बुकिंग चार्ज की बात करें तो यह लाखों में है.
होटल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस होटल में एक रात के लिए बुकिंग चार्ज की शुरुआत 40 हजार रुपये होती है . इसमें सबसे महंगा कोहीनूर सुइट है जिसकी एक रात की बुकिंग चार्ज 11 लाख रुपये है.