Agra News: Agra’s Presege School celebrated its anniversary with great pomp…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के प्रीसेज स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव. छोटे—छोटे बच्चों ने अपने डांस और सिंगिंग से दिए कई महत्वपूर्ण संदेश
आगरा के प्रीसेज स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सूरसदन में मनाया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि एसीपी सुकन्या शर्मा और आईटीओ अजय दुबे ने किया. इसके बाद प्लेग्रुप के नन्हे बच्चों द्वारा पेड़ों के संरक्षण कार्यक्रम पर बहुत ही सुंदर डांस पेश किया. इसके अलावा बच्चों ने कैटरपिलर डांस, सेनोरिटा डांस, कार्टून मिकी की दुनिया कार्यक्रमों पर सुंदर प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया.
बच्चों के अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ सुंदर प्रस्तुतियां दीं और मनमोहक डांस किया. यूकेजी कक्षा के बच्चों ने प्लास्टिक टिक न पाए रे गाने पर डांस करके लोगों को प्लास्टिक से होने वाली हानियों पर ध्यान दिया और प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने का संदेश दिया. वहीं पहली कक्षा के बच्चों द्वारा पानी को बचाने के लिए भी एक सुंदर गाने पर प्रस्तुति दी.

मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों को स्कूल में कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के सर्टिफिकेट और मेडल देकर हौसला बढ़ाया गया. प्रधानाचार्य पायल गर्ग ने सभी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और अभिभावकों का आभार जताया. कार्यक्रम के सफल संचालन में स्कूल की टीचर्स साक्षी अरोड़ा, मैरी शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, मेघा शर्मा, शेफाली जैन, नंदिनी, प्रज्ञा गुप्ता एवं स्कूल के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा. स्कूल के डायरेक्टर विवेक गर्ग, स्कूेल व प्रीसेज की थर्ड यूनिट के डायरेक्टर राजेंद्र पाराशन ने सभी का आभार जताया.

