Tuesday , 24 December 2024
Home आगरा Agra News: Agra’s Radio City 91.9 FM honored 40 personalities of the city with Icon Awards…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Agra’s Radio City 91.9 FM honored 40 personalities of the city with Icon Awards…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के रेडियो सिटी 91.9 एफएम ने शहर की 40 शख्सियतों को ​आइकॉन अवाडर्स से नवाजा. उनके हुनर को दी नई पहचान

शहर के अग्रणी रेडियो स्टेशन, रेडियो सिटी 91.9 FM आगरा ने आइकॉन अवार्ड्स 2023-24 का शानदार आयोजन होटल पीएल पैलेस संजय प्लेस में किया. इसमें मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल और सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा समाज के व्यक्तियों, जो विभिन्न क्षेत्र में अपना कार्य बेहतरीन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, को सम्मानित किया गया. शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य, ज्योतिष ज्ञान, आदि क्षेत्र के लगभग 40 शख्सियतों को सम्मानित कर उनके हुनर को नई पहचान दी गई.

रेडियो सिटी द्वारा हर साल ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसका उद्देश्य सामाजिक कार्यों के प्रति लोगो को प्रेरित करना और साथ ही समाज में एक सकारात्मक सन्देश प्रदान करना है. प्रो बघेल ने कार्यक्रम की सरहाना करते हुए रेडियो सिटी को बहुत बधाई दी और कहा कि इस तरह के पुरस्कार लोगो में प्रेरणा जागृत कर और अच्छा प्रदर्शन करने की सोच पैदा करते हैँ. आज का युवा वर्ग हर कार्य को मेहनत और लगन से करता है और भारत सरकार भी उन्हें सहयोग करने के लिए विभिन्न योजनाए और कार्यक्रम संचालित करती रहती है.

मंच पर अपने सन्देश में सांसद चाहर ने कहा कि आज के दौर में इस तरह के बहुत से कार्यक्रम होते ही रहते हैं, लेकिन रेडियो सिटी प्रतिवर्ष कई शहर में इस कार्यक्रम को आयोजित ही नहीं करता बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगो को भी बड़ी मेहनत से चुनकर लाता है और फिर पब्लिक वोटिंग से निर्णय कर उनको आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. दिल्ली से आये रेडियो सिटी के नेशनल बिज़नेस हेड रवि ठाकुर ने कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और आश्वासन दिया कि रेडियो सिटी यूं ही सभी का मनोरंजन करता रहेगा और समाज को जागरूक करने के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडियो सिटी की टीम से प्रोग्रामिंग डायरेक्टर विनय सक्सेना, सेल्स हेड अविनाश सिंह, एडमिन संदीप चतुर्वेदी, रेडियो जॉकी पंचायती राज और ईशान, सेल्स मैनेजर संदीप, तरुण, अतुल और रवि का विशेष सहयोग रहा.

Related Articles

आगरा

Agra News: Order to stop work of Jal Jeevan Mission due to maximum road cutting…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सबसे ज्यादा सड़कें जल जीवन मिशन के लिए खोदी जा...

टॉप न्यूज़

Delhi Gate Chauraha: There is a traffic jam here all the time…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का दिल्ली गेट चौराहा, दोपहर हो या शाम, हर समय लगता...

आगरा

Agra News: Golden centenary celebration of Shri Motiganj Food Trade Committee of Agra on 28th December…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्री मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति का स्वर्ण शताब्दी समारोह 28...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Traveling at night would be dangerous. Bus full of passengers overturns on Yamuna Expressway in Agra…#agranews

आगरालीक्स…खतरनाक होता रात का सफर. आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सवारियों...