Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Mass marriage of 400 couples will take place in Agra on January 27…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 27 जनवरी को 400 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह. डीएम ने की समीक्षा. विकास कार्यों एवं सीएण्म डैशबोर्ड व निर्माण कार्यों के बारे में भी ली जानकारी
आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड, निर्माणकार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई| बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त बीसी सखी तथा कार्यरत बीसी सखी की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि 132 बीसी सखी ट्रेनिंग के बाद भी फंक्शनल नहीं है। जिलाधिकारी के कारण पूछने पर बताया गया कि कुछ कार्य करने हेतु अनिच्छुक है तथा कुछ प्रकरणों में बैंक संबंधी तकनीकी समस्या है, जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर डीसी एनआरएलएम के जिला प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई तथा सीडीओ को सभी प्रशिक्षण प्राप्त बीसी सखियों को क्रियाशील कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
बैठक में पीएम आवास योजना ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की तथा लक्ष्य के सापेक्ष शेष आवासों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराए जाने तथा नियमित समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की समीक्षा की तथा पोर्टल पर पुराने अपलोड डाटा को चिह्नित कर परिशुद्ध डाटा दर्ज कराने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन/हर घर जल योजना की समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने सभी पुरानी पानी की टंकियों की सूची तलब कर विगत बैठक में दिए निर्देश की अनुपालन रिपोर्ट देखी जिसमें बताया गया कि पुरानी पानी की टंकी 89 हैं जिनमें पाइप लाइन मरम्मत आदि का कार्य प्रगति पर है तथा 70 का कार्य पूर्ण कर ग्रामपंचायतों को हैंडओवर किया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित को कड़ी फटकार लगाई डीडीओ को सभी हैंडओवर प्रक्रिया को निरस्त कर जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति से कार्य का सत्यापन कराने के बाद पंचायतों में जल समिति का गठन कर खुली बैठक में उन समितियों को हस्तांतरण करने तथा गुणवत्तापूर्ण समयवद्ध कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया।
बैठक में पंचायतराज विभाग की समीक्षा की, 5वाँ राज्य वित्त तथा 15वां वित्त आयोग में लक्ष्य के सापेक्ष व्यय न होने तथा समय से लंबित भुगतान में बिलंब करने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई तथा ग्राम पंचायतों की कार्य प्रणाली तत्काल सुधार हेतु प्रभावी क्रियान्वयन के कड़े निर्देश दिए तथा व्यक्तिगत शौचालय में लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण पूर्ण न होने पर अलग से बैठक कराने को निर्देशित किया। बैठक में पर्यटन विभाग की समीक्षा में पाया कि निर्माणदाई संस्था यूपीपीसीएल द्वारा 13 प्रोजेक्ट में 03 पर कार्य प्रारंभ किया गया है, जबकि नवंबर में ही कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है,जिलाधिकारी ने इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा इसी माह सभी पर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।बैठक में प्राथमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण तथा पीएम पोषण की समीक्षा की मध्यान्ह भोजन तथा निपुण की अलग से समीक्षा बैठक के निर्देश दिए।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में प्रोजेक्ट अलंकार की प्रगति, सेतु निर्माण निगम के अंतर्गत मरम्मत तथा सेतु निर्माण की समीक्षा कर उचित निर्देश दिए।बैठक में नई सड़कों के निर्माण, अनुरक्षण, मरम्मत की समीक्षा की गई तथा इस माह के अंत तक शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया। बैठक में कौशल विकास मिशन की समीक्षा में पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष ट्रेनिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन को कड़ी कार्य में रुचि न लेने, लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई तथा सीडीओ को निर्देश दिए कि संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति करें।
बैठक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 800 सामूहिक विवाह के लक्ष्य के सापेक्ष 400 सामूहिक विवाह हेतु 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने शेष 400 विवाहों को भी 14 फरबरी तक संपन्न कराए जाने हेतु संबंधित को कार्य योजना देने के निर्देश दिए। बैठक में सांसद तथा विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों हेतु संबंधित जनप्रतिनिधियों से सहमति लेने तथा समयबद्ध विकास कार्यों को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।बैठक में ओडीओपी टूल किट व वित्त पोषण योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, लोकनिर्माण आदि की समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में निर्माणदाई संस्थाओं तथा सीएमआईएस की भी समीक्षा की गई तथा सभी निर्माणकार्यों को गुणवत्तापूर्ण तथा दी टाइम लाइन के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से होना चाहिए। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में आईजीआरएस, लोक शिकायत की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी अपनी प्रोग्रेस को मॉनिटर करें,जिनका कार्य शेष है समय से पूरा करें, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें,सभी लोग पोर्टल समय से चैक करें , प्राप्त आवेदन गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण करें और जो आख्या लगाएं वह स्पष्ट होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार करें। उसमें गंभीरता दिखाएं डाटा परिशुद्ध दर्ज कराएं । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन,सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।