Agra News : Agra’s Supriya bags gold medal in USA Karate Championship 2022 #agranews
आगरालीक्स……. आगरा की बेटी सुप्रिया यूएसए अमेरिका करोट चैंपियनशिप में मिक्स इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं।
आगरा के बाह के चुन्नीलाल गांव निवासी अमर सिंह और मीना की बेटी सुप्रिया जाटव भोपाल का प्रतिनिधित्व करते हुए अमेरिका के लॉस वेगास में आयोजित यूएसए कराटे चैंपियनशिप में शामिल हुई। यहां मिक्स इवेंट में सुप्रीया जाटव ने स्वर्ण पदक जीता है। सुप्रिया के पिता सेना में रह चुके हैं।

61 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता
सुप्रिया जाटव ने 61 किलोग्राम भार वर्ग की व्यक्तिगत कुमीते फाइट में जापान की एथलीट को हराकर कांस्य पदक जीता है। सुप्रिया ने अहमदाबाद, गुजरात से कराटे खेलना शुरू किया। इसके बाद कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं।