Agra News: Agra’s temperature has reached below normal to 5 degree Celsius, but the heat is still bothering…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है लेकिन गर्मी फिर भी कर रही बेहाल. दोपहर को बर्दाश्त नहीं हो रही धूप
आगरा में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है हालांकि बीते दिन बारिश और हवाएं चलने के कारण तापमान में थोड़ी बहुत कमी आई है लेकिन अभी भी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है और दोपहर के समय निकल रही धूप तो एक पल भी बर्दाश्त नहीं हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

मौसम विभाग के अनुसार आगरा में फिलहाल लोगों को 28 मई तक भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. बादल छाने और बारिश होने के कारण तापमान में कमी रहेगी लेकिन 30 मई के बाद से तापमान फिर से बढ़ना शुरू होगा.
आज का तापमान
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 25/05/23) 38.1
Departure from Normal(oC) -5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 25/05/23) 22.2
Departure from Normal(oC) -4