Agra News: Fairfield by Marriott opens in Agra, grand opening of hotel in Cosmos Mall…#agranews
आगरालीक्स… आगरा में फेयरील्ड बाय मैरियट का शुभारंभ. कॉसमॉस मॉल में हुई होटल की ग्रांड ओपनिंग. 98 गेस्ट रूम और स्वीट्स…
संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस माल में आज फेयरफील्ड बाय मैरियट के शुभारम्भ के साथ आज से होटल की सभी सुविधाएं प्रारम्भ हो गई। फेयरफील्ड बाय मैरियट के जीएम राकेश बारोट (rakessh barot) मार्केट वाइस प्रसिडेंट अरुण कुमार को होटल की प्रतिकात्मक चाबी डॉ. रंजना बंसल (कॉसमॉस मॉल की चेयरमैन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर) व मैनेजिंग डायरेक्टर भरत बंसल ने सौंपी व श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधि विधान से पूजन किया।

डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि मेरा सपना पूरा हुआ है। अशोक कॉसमॉस आज एक कम्पलीट प्रोजेक्ट हो गया है। शहरवासियों को हम बेहतर सुविधाएं का प्रयास करेंगे। फैयरफील्ड बाय मैरियट आगरा के होटल मैनेजर राकेश बारोट ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से आगरा में (यहां घरेलू और अन्तरार्ष्ट्रीय पर्यटकों के अधिक आने के कारण) होटलों का विशेष महत्व है। मैरिएट इंटरनेशनल के 31 बेहतरीन ब्रांड हैं। खास बात यह है कि यह शहर के मध्य में है। मात्र 6 किसी की दूरी पर ताजमहल है। होटल में 98 गेस्ट रूम और स्वीट्स हैं। ताज के शहर में फैयरफील्ड बार्ड की विश्वसनीयता व निरन्तरता को लाकर बहुत खुश हैं।
कॉसमॉस मॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर भरत बंसल ने अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि फैयरफील्ड बाई मैरिएट के साथ हम होटल में शानदार एवं तनावमुक्त अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर कॉसमॉस मॉल के सीईओ विक्रम जैन, मैरियए होटल के पीआर निदेशक नोएल व डायरेक्टर सेल्स मोहित अग्रवाल भी मौजूद थे।
