Agra News: Police took action against 371 alcoholics drinking in the open…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक नहीं, दो नहीं पूरे 371 शराबी पुलिस ने पकड़े. खुले में शराब पीने वालों को पुलिस दबोच रही है. शहर के इतने स्थानों पर पुलिस की नजर
आगरा में बुधवार को पुलिस ने एक नहीं, दो नहीं पूरे 371 शराबी दबोचे हैं. पुलिस ने इनमें से 11 के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है तो वहीं 360 के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत एक्शन हुआ है. पुलिस को देखने के बाद शराबियों के होश उड़ गए. पुलिस ने इसके खिलाफ ओपन बार संचालकों को भी कड़ी चेतावनी दी है.

722 लोगों की जांच की
बुधवार को पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने शहर के 80 स्थानों पर कार्रवाई की जिसमें पुलिस ने 722 लोगों की जांच की. इससे शराब पीने वालों में हड़कंप मच गया और सभी लोग छुपते हुए नजर आए. पुलिस ने जिन 722 लोगों की जांच की उनमें से 11 के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की तो वहीं 360 के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है.