आगरालीक्स…आगरा का मौसम बदला. शाम से तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग ने कल के लिए भी जारी किए ये संकेत
आगरा का मौसम बदल गया है. शाम से तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही आज आगरा में बारिश के संकेत दिए थे. सुबह से धूप निकली लेकिन शाम होने के बाद से मौसम में परिवर्तन आना शुरू हो गया. हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने लगी. इसका असर तापमान पर भी पड़ा है. अधिकतम तापमान जहां 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार मौसम का यह परिवर्तन कल शुक्रवार को भी जारी रहेगा. शुक्रवार को भी तेज धूलभरी आंधी चलने और बादल छाने की संभावना है. दो अप्रैल के बाद से मौसम सामान्य होगा और गर्मी होने लगेगी.