आगरालीक्स…आगरा के एयरपोर्ट से अब दूसरे महानगरों के लिए माल भी हवाई जहाज के जरिए भेज सकते हैं. सुविधाएं बढ़ रही हैं. पुश बैक आपरेशन के लिए आए टग…
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर अब यात्रियों के साथ ही लोगों की सुविधाओं को बढ़ाना शुरू कर दिया गया है. आगरा से फिलहाल पांच महानगरों मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल, बेंगलुरू और लखनऊ के लिए यात्री फ्लाइट संचालित हैं. इसके अलावा यहां एयर कार्गो की सुविधा भी लोगों को दी जा रही है. लोग आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज के जरिए दूसरे महानगरों के लिए अपने सामान को एयर कार्गो करा सकते हैं. एयरपेार्ट के निदेशक एए अंसारी का कहना है कि खेरिया एयरपोर्ट से एयर कार्गो आपरेशन संफलतापूर्व चल रहा है. हाल ही में आगरा से चेन्नई के लिए चमड़ा भी भेजा गया है जो कि अच्छा संकेत है. उम्मीद है कि जल्द ही कार्गो का आवागमन आगरा से और बढ़ेगा.
एयरपोर्ट पर शुरू हुआ टग का संचालन
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर अब हवाई जहाजों को पुश बैक करने के लिए टग मंगाए गए हैं. यह प्रदूषण उत्सर्जन को शून्य करने के लिए बड़ा कदम है. इंडिगो एयरलाइंस ने हवाई जहाजों का आवागमन शत प्रतिशत प्रदूषण मुक्त करने के लिए पुश बैक आपरेश को डीजल या पेट्रोल संचालित ट्रैक्टर को बंद कर दिया है. इनके स्थान पर अब टग मंगवाए गए हैं. इनके संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बनने लगा यात्री कक्ष
एयरपोर्ट पर यात्रियां की सुविण्धा के लिए यात्री कक्ष का निर्माण भी शुरू करा दियाग या है. एयरपोर्ट के अर्जुन नगर गेट पर अस्थायी यात्री कक्ष के निर्माण का काम शुरू हो गया है. इसके बन जाने के बाद से यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. इसके अलावा सिविल एन्क्लेव के बाहर आई लव आगरा का डिस्प्ले बोर्ड भी लगाने की तैयारी है.