Agra News : AIR Commodore SK Gupta New President of Agra Club for 2024-25#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा क्लब के अध्यक्ष बने एयर कमोडोर एसके गुप्ता, कार्यवाहक सचिव बनाए गए विंग कमांडर विकास यादव, कई दिनों से अध्यक्ष पद पर चल रहा था विवाद। ( Agra News : AIR Commodore SK Gupta New President of Agra Club for 2024-25)
आगरा क्लब में बुधवार सुबह 10 बजे से क्लब परिसर में बैठक होनी थी, निदेशक विंग कमांडर विकास यादव, स्क्वाइड्रन लीडर मीनाक्षी शेखावत, डॉ. अनुपम गुप्ता, अनिल मगन ही बैठक में पहुंचा, अन्य निदेशक नहीं आए। 15 मिनट तक अन्य निदेशकों का इंतजार किया गया, इसके बाद बैठक शुरू कर दी गई।
एयर कमोडोर एसके गुप्ता बने अध्यक्ष
आगरा क्लब की परंपरा के अनुसार, साल 2024- 25 के लिए वायुसेना स्टेशन के एयर कमोडोर एसके गुप्ता को अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी गई। अध्यक्ष बनने के बाद एयर कमोडोर एसके गुप्ता ने विंग कमांडर विकास यादव को कार्यवाहक सचिव बना दिया। इससे पहले ब्रिगेडियर नवीन कुमार अध्यक्ष और कर्नल संजीव अग्निहोत्री आगरा क्लब के सचिव थे।
निदेशक और सदस्यों का हो सकता है चुनाव
161 साल पुराने आगरा क्लब में 1900 सदस्य हैं, मैनेजिंग कमेटी में आठ निदेशक और बैलेटिंग कमेटी में आठ सदस्य होते हैं। अभी मैनेजिंग कमेटी में प्रशासन से कोई सदस्य नहीं है इसके लिए नए सिरे से निदेशक और सदस्यों का चुनाव हो सकता है।