Agra News : Two students of St. Pauls Church college suspend for molesting girl student in Agra #Agra
आगरालीक्स..Agra News : आगरा के सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़, दो छात्र निलंबित। छात्रों ने फोन पर छात्रा के पिता को धमकाया। ( Agra News : Two students of St. Pauls Church college suspend for molesting girl student in Agra)
आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका की बेटी चर्च रोड स्थित सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज में पढ़ती है। एक महीने पहले छात्रा के मोबाइल पर किसी अपरिचित नंबर से कॉल आया, छात्रा के पिता ने कॉल रिसीव की तो कहा कि मैं कॉलेज का शिक्षक बोल रहा हूं, अपनी बेटी को समझाकर कॉलेज भेजना और गालियां देना शुरू कर दिया। जब ट्रू कॉल पर नंबर देखा तो वह छात्रा के साथ पढ़ने वाले एक छात्र का था। जब छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्र से संपर्क किया तो वह कहने लगा कि उसनके मोबाइल से किसी और ने कॉल की थी।
दो छात्र एक साल से कर रहे थे परेशान
परिजनों ने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि दो छात्र एक साल से उसे परेगशान कर रहे हैं, एक छात्र ने उसे प्रपोज भी किया था बेटी ने उसकी शिकायत शिक्षिका से कर दी, शिक्षिका ने छात्र को डांट लगाते हुए चेतावनी दी थी, जिसके बाद से वह रंजिश माने लगा और आए दिन से परेशान करने लगा। क्लास रूम से लेकर कॉलेज कैंपस में छात्रा से छात्र छेड़छाड़ करने लगे।
दो छात्र निलंबित
इस मामले में छात्रा के परिजन पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं करना चाहते, उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से शिकायत की। प्रिंसिपल मनोज थामस का मीडिया से कहना है कि दोनों आरोपी छात्रों के अभिभावकों को नोटिस भेजकर निलंबित कर दिया है।
छात्रा से कहा अपना रास्ता बदल दो, वैन बदल दो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा के परिजनों का कहना है कि कॉलेज में शिकायत करने पर उनकी बेटी से कहा गया कि छात्र दिखाई दे तो अपना रास्ता बदल दो। वैन बदल दो और अपने पिता से भी कह देना कि वह इस तरह की शिकायत लेकर दोबारा कॉलेज न आएं। हालांकि, कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस तरह की जानकारी से इन्कार किया है।