आगरालीक्स…आगरा में 19 अप्रैल को आएंगे अखिलेश यादव. सांसद रामजीलाल सुमन के घर जाएंगे. सांसद बोले—न झुका हूं और न झुकूंगा…
आगरा में राणा सांगा जयंती पर एत्मादपुर के गढ़ी रामी में करणी सेना के शक्ति प्रदर्शन का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन से मिलने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आ रहे हैं. वे 19 अप्रैल को सांसद रामजीलाल सुमन के आवास संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैटस पर आएंगे.अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पुलिस की परेशानी एक बार फिर से बढ़ सकती है. जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अखिलेश यादव सुमन के आवास पर पहुंचेंगे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.
न झुका हूं और न झुकूंगा: सुमन
इधर करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि 26 मार्च को उनके घर पर हमला करने वाले जिन लोगों की तलाश पुलिस को थी वो कल मंच पर थे. सम्मेलन में थे. सम्मेलन की आड़ में हिंसक वातावरण बनाया गया. मैं न झुका हूं और न झुकूंगा. उन्होंने कहा कि जो अखिलेश यादव कहेंगे वो करूंगा. सदस्यता रद करने का अधिकार राज्यसभा का है और सरकार का है.