आगरालीक्स…सोने की बढ़ी हुई कीमतों के साथ चांदी के भाव भी तेजी से बढ़ गए हैं। सर्राफा बाजार में बना हुआ है सुस्ती का रुख। आज के रेट
सर्राफा बाजार में सोना 73,100 तो चांदी 87530 पर
सर्राफा बाजार में सोने के साथ चांदी की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। सप्ताह के आज शुक्रवारआखिरी कारोबारी दिवस पर 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 73,100 पर पहुंच गया, जबकि 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी के रेट 87,530 रुपये पर पहुंच गए हैं।
वायदा बाजार में सोना स्थिर तो चांदी ने मुंह फाड़ा
वायदा बाजार में सोने की कीमत सर्राफा बाजार की तरह स्थिर हैं, जबकि चांदी लगातार मुंह फाड़ रही है। वायदा बाजार में आज दोपहर दस ग्राम सोना 73,030 पर था जबकि एक किलो चांदी 87,728 रुपये पर चल रही थी। फुटकर में खरीद पर इसमें एक से डेढ़ हजार रुपये की बढ़ोत्तरी अलग से हो जाती है।
आगरा में चांदी कारोबार में सुस्ती का रुख
आगरा में सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में तेजी और चुनाव की वजह से सुस्त चल रहा है। खासकर चांदी में तेजी को लेकर व्यापारी नये आर्डर नहीं ले पा रहे हैं। चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। चांदी कारोबार से जुड़े अन्य काम-धंधे भी इस समय मंदी में चल रहे हैं।