आगरालीक्स…क्या गूगल मैप भरोसेमंद नहीं…फिर मिला धोखा,हाथरस में निर्माणाधीन हाइवे पर चढ़ी कार और मिट्टी के टीले से टकराकर हो गया हादसा. दो घायल…बरेली में हुई थी तीन युवकों की मौत
बरेली के बाद अब हाथरस में गूगल मैप ने गुमराह कर दिया या मानो धोखा दे दिया. मैप की वजह से हादसा हो गया है. गूगल लोकेशन से एक कारण निर्माणाधीन मथुरा—बरेली हाइवे पर चढ़ गई और आगे जाकर मिट्टी के टीले से जाटकराई. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली जंक्शन क्षेत्र में निर्माणाधीन मथुरा—बरेली हाइवे पर मैप पर गलत रास्ता दिखाने के कारण एक कार हादसे का शिकार हो गई. जानकारी मिली कि बरेली निवासी विमलेश श्रीवास्तव और कुशल कुमार कार से मथुरा जा रहे थे. मथुरा जाने के लिए उन्होंने गूगल मैप का इस्तेमाल किया और देर रात सिकंदराराऊ आने के बाद आगे के लिए रवाना हुए. निर्माणाधीन मथुरा—बरेली हाइवे पर हाथरस जंक्शन क्षेत्र में रोड ब्लॉक के रिफ्लेक्टिंग बोर्ड न होने के कारण उनकी कार आगे जाकर मिट्टी के एक ढेर टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार दोनों घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को वहां से हटवाकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बरेली में तीन युवकों की हुई थी मौत
बता दें कि गूगल मैप की गलत लोकेशन के कारण यह पहली बार हादसा नहीं हुआ है. पिछले माह बरेली में बड़ा हादसा हुआ था. गूगल मैप के कारण कार आधे अधूरे पुल पर चढ़ गई थी और बाद में नदी में जाकर गिर गई. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गईथी.