Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News : Anchor burnt due to flower gun in marriage celebration in Agra#Agra
आगरालीक्स…Agra News : सतर्क रहें, आगरा के एक बड़े मैरिज होम में शादी में फूल बरसाने के लिए चलाई फ्लावर गन से एंकर झुलसी। एंकर का कार्यक्रमों में जान बंद। ( Agra News : Anchor burnt due to flower gun in marriage celebration in Agra)
आगरा के फतेहाबाद रोड पर एक बड़ा एंकर है, 12 और 13 अक्टूबर को एक इवेंट कंपनी ने ताजगंज की रहने वाली रुखसार को एंकरिंग के लिए बुलाया था। शादी समारोह में रुखसार एंकरिंग कर रहीं थीं उसी समय फ्लावर गन चलाई गई । फ्लावर गन से वे झुलस गईं, इवेंट कंपनी ने उन्हें इलाज कराने का भरोसा दिलाया और मामला शांत करा दिया गया।
15 दिन बाद वीडियो वायरल
हादसे के 15 दिन बाद एंकर रुखसार ने वीडियो वायरल हुआ, उसका कहना है कि झुलस जाने के बाद उसका कार्यक्रमों में जाना बंद हो गया है।इवेंट कंपनी ने उससे पूरा इलाज का खर्चा देने का वादा किया था लेकिन खर्चा नहीं दिया। इसलिए उसने वीडियो वायरल किया है। वीडियो वायरल होने के बाद इवेंट कंपनी ने संपर्क किया और पूरा खर्चा देकर समझौता कर लिया।