Agra News: Sharda University of Agra gets consolation prize in
Agra News: Annual festival of Sant Yogiraj Swami Purasnaram Sahib ji in Agra from May 2…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में संत योगीराज स्वामी पुरस्नाराम साहिब जी का वार्षिक उत्सव दो मई से…तैयारियां शुरू
महान संत योगीराज स्वामी पुरस्नाराम साहिब जी का (वार्षिक उत्सव ) दो दिवसीय 2 व 3 मई को लेकर तैयारियां जोरों पर है. तैयारियो को लेकर पूज्य सिंधी पंचायत शाहगंज व सिंधी युवा मंच की संयुक्त बैठक साध तुलसीदास जी के सानिध्य में हुई. बैठक में आगामी 2 और 3 मई को होने वाले मेले को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई. बड़ी संख्या में देश विदेश से स्वामी जी के अनुयाई हिस्सा लेंगे, मेले को लेकर भक्तों में बहुत उत्साह है.
शाहगंज स्थित सोरों कटरा में दोनों दिन सुबह से लेकर हवन, यज्ञ, ध्वज वंदना, भजन कीर्तन भंडारा होगा. दोनों दिन भजन संध्या होगी. यह जानकारी पंचायत के अध्यक्ष जय प्रकाश धर्माणी ने दी. बैठक में हरीश तेहलयानी, तुलजाराम, कन्हैया सोनी, ओम प्रकाश (पिल्लू भाई), नरेश लखवानी, दौलतराम सुंदर लाल, विजय भाटिया, उमेश पेरवानी, विजय बाबानी, हीरालाल वाधवानी लच्छू भाई आदि मौजूद थे. मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी.