आगरालीक्स…नगर निगम का बाबू ले रहा था रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पड़ा. जानिए किस विभाग में था ये
आगरा में एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. नगर निगम के जोनल आफिस के टैक्स डिपार्टमेंट में बाबू अमित शर्मा तैनात है. टीम ने इसको रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है. बताया जाता है कि अमित शर्मा के साथ ही एक दलाल को भी पकड़ा गया है.
दोपहर में मारा छापा
एंटी करप्शन टीम ने आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर नौ में संचालित जोनल आफिस में आज दोपहर को छापा मारा. यहां टैक्स डिपार्टमेंट के बाबू अमित शर्मा रिश्वत ले रहे थे. टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया. इसके साथ ही एक दलाल को भी पकड़ा है. दोनों को टीम अपने साथ ले गई है.
बता दें कि दो महीने पहले टैक्स डिपार्टमेंट की ही इंस्पेक्टर शिप्रा गुप्ता को गिरफ्तार किया था. ये हाउस टैक्स की रकम को कम करने के लिए दो लाख की रिश्वत मांग रही थीं.