Tuesday , 25 March 2025
Home आगरा Agra News: Minister Devika S Devendra told about the challenges faced by transgenders in the university…#agranews
आगरा

Agra News: Minister Devika S Devendra told about the challenges faced by transgenders in the university…#agranews

आगरालीक्स…आगरा आईं ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की मंत्री देविका एस देवेंद्र. विवि में बताईं ट्रांसजेंडर्स के सामने आने वाली चुनौतियां एवं संभावनाएं. रेडियो पर दिया इंटरव्यू

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आज प्रदेश कार्यकारिणी, सदस्य सलाहकार, एवं राज्य ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड, दर्जा प्राप्त मंत्री देविका एस देवेन्द्र का आना हुआ. उन्होंने कुूलपति प्रो. आशु रानी के साथ प्रति कुलपति प्रो अजय तनेजा, कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, डीन अकादमिक प्रो संजीव कुमार, प्रभारी संस्कृति भवन प्रो संजय चौधरी, उप कुलसचिव पावन कुमार और जनसम्पर्क अधिकारी पूजा सक्सेना से मुलाकात की और विवि की प्रगति पर चर्चा की. कुलपति ने अवगत कराया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 10 छात्र यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं और आगे भी उनकी संख्या बढ़े, इसका प्रयास है. कुलसचिव ने बताया की जल्द ही ट्रांसजेंडर सेल बनाया जा रहा है. बाकि सभी ने उन्ही विवि की विज़न और मिशन भी बताये.

इसके बाद देविका एस ने समाज कार्य विभाग के द्वारा जुबिली हाल में ट्रांसजेंडर समुदाय का समाज हेतु सहयोग संभावनाएं एवं चुनौतियां नामक गोष्ठी में गईं. उन्होंने छात्रों को ट्रांसजेंडर समुदाय के सामने आने वाली मुख्य चुनौतियों के बारे में छात्रों को अवगत कराया और साथ ही साथ छात्रों से अपनी इस मुहिम में जुड़ने का आवाहन भी किया. समाज विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो मो अरशद ने छात्रों को ट्रांसजेंडर समुदाय की समाज में स्थान एवं उनकी उपयोगिता के बारे में छात्रों को अवगत कराया. कार्यक्रम का समन्वय समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रनवीर सिंह ने किया.

इसके बाद देविका एस देवेंद्र मंगलामुखी ने सामुदायिक रेडियो पर अपना साक्षात्कार दिया और सरकार द्वारा चलाई जा रही ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कई नीतियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ​अब चुप्पी तोड़ो और सामने आकर शिक्षा ग्रहण कर अपने को मज़बूत बनाओ और देश की प्रगति में सहयोग करो. उन्ही खुद भी उच्च शिक्षा के द्वारा ही आज ये सम्मान और राज्य सरकार का दर्ज़ा प्राप्त हुआ है. रेडियो की इंचार्ज प्रो अर्चना सिंह, कार्यक्रम अधिशासी पूजा सक्सेना और रफी इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

Related Articles

आगरा

Agra News: Bhimnagari will be decorated in the form of Diksha Bhavan of Nagpur in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आवास विकास में इस बार भीमनगरी. नागपुर के दीक्षा भवन...

आगरा

Agra News: Case filed against MP Ramjilal Suman and Akhilesh Yadav in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन ओर अखिलेश यादव के खिलाफ वाद दायर....

आगरा

Agra News: Lions Club Prayas installed sanitary pad disposal machine in school for girl students. TV was also provided for smart class….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में लायंस क्लब प्रयास की अनूठी सेवा. छात्राओं के लिए स्कूल...

आगरा

Obituaries Agra on 24th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

error: Content is protected !!