आगरालीक्स…(Video) आगरा पुलिस की बड़ी सफलता. 97 लाख रुपये गांजा सहित गिरोहे 8 तस्कर अरेस्ट. 1.94 क्विंटल गांजा बरामद…
ANTS_Agra यूनिट और थाना सैंया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सछसयों को अरेस्ट किया गया है और इनके कब्जे से 1.94 क्विंटल अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है. बरामद गांजा की कीमत करीब 97 लाख रुपये है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
पकड़े गए तस्करों के नाम
विवेक कुमार पुत्र भगवती प्रसाद ग्राम नहचला थाना इगलास, अलीगढ़
सचिन पुत्र रमेशचन्द्र गोस्वामी निवासी ज्वालापुरी कस्बा थाना इगलास अलीगढ़
कुलदीप उर्फ कुल्ली पुत्र विक्रम सिंह निवासी नगला फबोला थाना इगलास अलीगढ़
हरेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम करथौली थाना इगलास अलीगढ़
भगवान सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम करथला इगलास अलीगढ़
मुकेश कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम हथकौली थाना बल्देव मथुरा
अंसार उर्फ बबलू पुत्र फारूख निवासी शहीद नगर थाना सदर आगरा
राशिद पुत्र महफूज निवासी शहीद नगर थाना सदर बाजार आगरा
एएनटीएफ आगरा जोन और थाना सैंया पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की. तस्करी कर ले जाए जा रहे गांजे को टोल प्लाजा सैंया के पास से पकड़ा गया है. पूछताछ में आरापियों ने बताया कि वह अवैध गांजे को उड़ीसा और आंध्रप्रदेश से तस्करी कर मंगाते थे. सिंडिकेट बनाकर वे यह अवैध व्यवसाय कर रहे थे. माल को ट्रक में छुपा कर लाते थे और दिल्ली, वेस्ट यूपी में मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ में इसको खपा देते थे. तस्करी के समय वह स्विप्ट डिजायर कार का इस्तेमाल करते थे और कार से ट्रक के आगे चलते रहते थे. पुलिस गतिविधि देखकर वह ट्रक में बैठे लोगों ाके सूचना देते थे. पुलिस ने इनके पास से एक ट्रक दस चक्का, एक स्विप्ट डिजायर कार, 5 मोबाइल भी बरामद किए हैं.