Agra News: Apart from Ankush Mangal, the police have seized the property of 14 bookies and gangsters…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सटोरिए पुलिस के निशाने पर. अंकुश मंगल की तीन करोड़ की संपत्ति ही नहीं इन 14 सटोरियों और गैंगस्टरों की संपत्ति भी पुलिस कर चुकी है जब्त..
आगरा पुलिस द्वारा अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है. गुरुवार को पुलिस ने शहर के सबसे बड़े बुकी अंकुश मंगल उर्फ अंकुशअग्रवाल के कमला नगर ब्रजधाम में बने चार मकानों को कुर्क किया. इन मकानों की कीमत करीब तीन करोड़ बताई गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई 14ए के तहत की गई. एसपी सिटी विवेक कुमार ने मुनादी कर सट्टेबाज की संपत्ति को जब्त किया. आगरा पुलिस ने अंकुश मंगल और उसके साथियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. इनके खिलाफ हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई थी. पिछले दिनों पुलिस ने बुकी अंकुर बंसल के साथी के फरार चलने पर कुर्की पूर्व की कार्रवाई की थी.
इनकी हो चुकी है संपत्ति जब्त
कहरई ताजगंज के रहने वाले विष्णु प्रकाश रावत की 24.51 करोड़ रूपये की संपत्ति
पथवारी छत्ता के राजेंद्र उर्फ रज्जो जैन की 6.80 करोड़ रुपये की संपत्ति
मंटोला के सट्टेबाज आरिफ उर्फ गुड्डू की 3.40 करोड़ रूपये की संपत्ति
सनी और सारिक अहमद की 3.5 करोड़ रूपये की संपत्ति
पंचवटी कॉलोनी के अमित मित्तल की 2.35 करोड़ रूपये की संपत्ति
बल्केश्वर लोहिया नगर के किशन कुमार अग्रवाल की 1.45 करोड़ रूपये की संपत्ति
कमला नगर तेज नगर के चंद्रकांत गुप्ता उर्फ पंकज गुप्ता की 1.28 करोड़ रूपये की संपत्ति
कमला नगर तेज नगर के ही सूर्यकांत गुप्ता की 67.95 लाख रूपये की संपत्ति
एत्मादपुर के मुरहरा निकवासी राकेश कुमार की 83.35 करोड़ रूपये की संपत्ति
काला महल छत्ता के अनिल द्वारिका उर्फ अनिल सिंधी की 80 लाख रूपये की संपत्ति
न्यू आगरा के संजीव कुमार गुप्ता की 37.94 लाख रूपये की संपत्ति
फतेहाबाद के डॉक्टरपुरा के रहने वाले भाव सिंह की पांच लाख रूपये की संपत्ति
फतेहाबाद जटपुरा के शिवराम की 60 हजार की संपत्ति
फतेहाबाद के ही हेत सिंह की 30 हजार रूपये की संपत्ति