Agra News : AQI @ 159 at 7 AM in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में अब सुबह और रात में धुंध छाने लगी है। प्रदूषण बढ़ने से लोगों को परेशानी होने लगी है। सुबह सात बजे का एक्यूआई 159 दर्ज किया गया जबकि सामान्य एक्यूआई 50 होना चाहिए। ( Agra News : AQI @ 159 at 7 AM in Agra #Agra )
आगरा में सर्दी की दस्तक के साथ ही एक्यूआई भी बढ़ने लगा है। प्रदूषक तत्व निचली सतह पर आने से सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित मरीजों को परेशानी होने लगी है। बुधवार सुबह सात बजे का एक्यूआई भी लोगों को परेशान करने लगा।
एक्यूआई सुबह सात बजे आगरा
संजय प्लेस 181
सेक्टर तीन बी आवास विकास कॉलोनी 166
शाहजहां गार्डन 160
मनोहरपुर दयालबाग 159
शास्त्रीपुरम 155
रोहता 134