Agra News: Arrested the accused who made a reel by driving a car on the platform of the Agra Cantt Railway station…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार चलाकर रील बनाने वाला अरेस्ट. जानिए रेलवे कोर्ट ने उस पर कितने का लगाया जुर्माना
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार चलाकर रील बनाने वाले युवक को आरपीएफ ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया जहां उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को प्लेटफार्म पर कार चलाने का वीडियो वायरल होने का मामला की जानकारी मिली थी. इस मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई थी.

शुक्रवार को आरोपी वाहन चालक अजय कुमार और कार स्वामी सुनील कुमार आरपीएफ के पास पहुंचे. हां वाहन स्वामी ने अपने बयान में बताया कि इस घटना के वक्त मेरी कार को अजय कुमार चला रहा था. इस पर आरपीएफ ने अजय को अरेस्ट कर लिया और रेलवे कोर्ट में पेश किया गया.