Agra News: Art exhibition Sarang inaugurated in Agra. Overview of over 150 artworks…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कला प्रदर्शनी सारंग का शुभारंभ. 150 से अधिक कलाकृतियों का अवलोकन…
जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान,आगरा में कला प्रदर्शनी सारंग 2023-24 का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक धर्मपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक आनंद द्वारा किया गया. विधायक डा. धर्मपाल सिंह, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डाॅ. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी, उप प्राचार्य पुष्पा कुमारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड एवं कार्यक्रम संयोजक/प्रभारी डाॅ. डीके गुप्ता प्रवक्ता डायट ने कला प्रदर्शनी “सारंग-2023-24 “के फोल्डर का विमोचन किया.
स्वागतोपरांत सभी अथितियोंं के द्वारा सारंग कला प्रदर्शनी में डायट प्रवक्ता, बेसिक एवं माध्यमिक के अध्यापकों द्वारा प्रदर्शित 150 से अधिक कलाकृतियों का अवलोकन किया। साथ ही डायट प्रांगण में पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने कहा कि शिक्षकों एवं प्रवक्ता की कलाकृतियों में भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की झलक प्रदर्शित हो रही है, जो छात्रों को हमारी संस्कृति से जोड़ने तथा अपने भावों को व्यक्त करने का एक अच्छा साधन है।
उप शिक्षा निदेशक डॉ. आईपीएस सोलंकी द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कला अपने भावों को व्यक्त करने का एक सशक्त साधन है जो बच्चों का संपूर्ण विकास करने में सहायक सिद्ध होगा। प्रत्येक कलाकृति को देखने के पश्चात भारतीय कला संस्कृति एवं शिक्षकों के नवाचारों को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. डीके गुप्ता ने आगरा जिले के सभी शिक्षकों एवं प्रवक्ताओं की कलाकृतियों को एक मंच प्रदान करते हुए कला संस्कृति एवं रीति रिवाज को शिक्षा से जोड़ते हुए जन-जन तक पहुंचाने का एक सरल माध्यम बताया।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता यशवीर सिंह, डॉ प्रज्ञा शर्मा, धर्मेंद्र गौतम यशपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हिमांशु सिंह, रंजना पांडे, रचना यादव, प्रभाकर शर्मा, मुकेश सिंहा , महेश जोशी, गौरव भार्गव, अमित दीक्षित, आकांक्षा आदि समस्त स्टाफ, एवं डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।