आगरालीक्स…आगरा में गर्मी बढ़ते ही एसी, कूलर की डिमांड बढ़ी. इस तरह के एसी किए जा रहे सबसे पसंद…सस्ते और अच्छे एसी के लिए आगरा में Digital World पर जाएं
आगरा में गर्मी के तेवर तल्ख् होने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर एसी, कूलर और पंखों की मांग बढ़ गई है. पिछले साल की तुलना में इस बार एसी की डिमांड सबसे ज्यादा है. आगरा के इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में इस समय ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है. वहीं आगरा में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की सबसे बड़ी चेन Digital World पर भी सस्ते और अच्छे एसी खरीदने लोग पहुंच रहे हैं.
सेंसर सिस्टम वाले कन्वर्टेबल एसी पसंद
मार्केट में इस बार नयी तकनीक के एसी, कूलर आए हैं. रिमोट के साथ सेंसर सिस्टम वाले कन्वर्टेबल एसी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं. इनमें एसी खुद कमरे के तापमान को सामान्य कर देता है. लोग घर पहुंचने से पहले ही आफिस या कार में बैठकर रिमोट से घर का एसी शुरू कर सकते हैं. इसके अलवा कूलर की डिमांड भी बहुत बढ़ी है. फाइबर और लकड़ी के कूलर की अधिक मांग है. फाइबर वाले कूलर की खासियत ये है कि यह आवाज नहीं करता और इसमें करंट लगने का खतरा भी बेहद कम होता है.
फाइव स्टार एसी की मांग भी ज्यादा
आगरा में इस बार हर दिन 10 से अधिक एसी की बिक्री हो रही है. फाइव स्टार एसी की मांग भी सबसे अधिक है. खासकर वाईफाई, स्मार्ट और एक्सपेंडल एसी लोगों की पसंद हैं. इसके अलावा बड़े आकार के फ्रिज भी पसंद किए जा रहे हैं.