Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Agra News: Car passing between trucks on MG Road, Agra, youth doing stunt. The video went viral on social media…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एमजी रोड पर ट्रकों के बीच से निकलती कार, स्टंट करते हुए युवक. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
आगरा से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एमजी रोड पर एक चलती कार में कुछ युवकों द्वारा स्टंट किए जा रहे हैं. वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जाता है कि कार कई चौराहों को पार करके ट्रकों के बीच से होकर निकल रही है लेकिन इस दौरान युवक स्टंट करते दिख रहे हैं.
कार रावली मंदिर के पास से गुजरते हुए सुभाष पार्क के आगे तक दिख रही है. वीडियो में कार की सनरूफ से दो लड़के बाहर निकले हुए हैं. पीछे की दोनों विंडो से भी एक एक लड़का बाहर निकला हुआ है. कार में कुल छह युवक सवार थे. खिड़की और सनरूफ से निकले लड़के तेज आवाज में चल रहे गाने पर डांस कर रहे थे.
वीडियो वायरल होने के बाद अब यातायात पुलिस चौराहों पर लगे सीसीटीवी की मदद से कार के नंबर की जानकारी कर रही है.