आगरालीक्स …Agra News : आगरा में दुर्गा अष्टमी आज या कल, कब है नवमीं और कन्या पूजन। जानें अष्टमी,
प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य)परमपूज्य गुरुदेव पंडित ह्रदयरंजन शर्मा (अध्यक्ष) श्री गुरु ज्योतिषशोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी के अनुसार, आश्विन शुक्ल पक्ष दिन रविवार उत्तराषाढा नक्षत्र,सुकर्मा योग,वव करण के शुभ संयोग में 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को ही दुर्गा अष्टमी माता महागौरी की पूजा की जाएगी जिन परिवारों में या जिन माताओं बहनों के यहां अष्टमी के दिन कन्या पूजन होता है उन माताओं बहनों को सप्तमी(10अक्टूबर गुरुवार) वाले दिन ही व्रत रखना उचित रहेगा।
पूजा पाठ एवं कन्या लांगुरा जिमाने का शुभ मुहूर्त
विश्व प्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त अनुसार 11 अक्टूबर को प्रातः 06:40 से लेकर दोपहर 11:10तक तीन बहुत ही सुंदर ” चर लाभ अमृत “के चौघड़िया मुहूर्त रहेंगे जो पूजा पाठ हवन यज्ञ अनुष्ठान के लिए बहुत ही सर्वोत्तम कहे जा सकते हैं इसके बाद दोपहर 12:40 से लेकर 02:10 तक “शुभ” का चौघड़िया मुहूर्त उपलब्ध रहेंगा पढ़ाई लिखाई करने वाले विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए भी शुभ कहा जाएगा
नवमी 12 अक्टूबर को
आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी(9) दिन शनिवार श्रवण नक्षत्र धृति योग कौलव करण के सुखद संयोग में 11अक्टूबर 2024 को ही महानवमी , दुर्गा नवमी मनाई जायेगी अतः इसी में (माता सिद्धिदात्री की पूजा पाठ मान्य होगी, व्रत रखने वाली माताएं बहने अष्टमी दिन 11 अक्टूबर 2024 वाले दिन ही व्रत रखेंगी 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार वाले दिन हवन, यज्ञ, अनुष्ठान ,दुर्गा सप्तशती का पाठ ,कन्या लांगुर जिमाने के उपरांत ही व्रति महिलाएं व पुरुषअपना व्रत खोलेंगे*
कन्या लांगुरा जिमाने के शुभ मुहूर्त दुर्गा नवमी महानवमी
12अक्टूबर2024 दिन शनिवार प्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त अनुसार प्रातः 08:10 बजे से 9:40 तक “शुभ” का चौघड़िया मुहूर्त उपलब्ध रहेगा इसमें सन्यासी एवं नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत ही सर्वोत्तम मुहूर्त कहलाए जाएंगे इसके बाद तीन और शुभ मुहूर्त दोपहर 12:40 से सांय3:30 तक चार लाभ और अमृत की तीन अत्यंत सुंदर मुहूर्त उपलब्ध होंगे