Agra News : ASICON 2024 from 10 to 14th October 2024, Full detail#Agra
आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में देश दुनिया से जुटेंगें आठ हजार से अधिक सर्जन, एंडोस्कॉपी, लेजर बीम , अल्ट्रासााउंड पर पहली बार हैंड आन कोर्स । ( Agra News : ASICON 2024 from 10 to 14th October 2024, Full detail)
एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया के होटल जेपी पैलेस में होने जा रहे वार्षिक सम्मेलन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही देश दुनिया के सर्जन नई तकनीकी और पारंपरिक सर्जरी को और बेहतर करने पर चर्चा करेंगे। गुरुवार रात को होटल अमर में हुई बैठक में 84 वें एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया एसीकान का कार्यव्रत जारी किया गया।
एएसआइ, यूपीएएसआई और एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा द्वारा एसीकान 2024 का आयोजन 10 से 14 दिसंबर तक होटल जेपी पैलेस में किया जा रहा है। इसमें पहले दिन हैंड आन कोर्स आयोजित किया जाएगा। इसमें सर्जन्स को एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड, लेजर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही एनीमल माडल पर सर्जरी की जाएगी। दूसरे दिन 11 दिसंबर को दिल्ली, मुंबई सहित सेंटर फार एक्सीलेंस से 20 से अधिक सर्जरी की जाएंगी और सम्मेलन स्थल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। सर्जरी की तकनीकी और जटिला से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए गए। इसके बाद 12 से 14 दिसंबर तक एसीकान में देश विदेश के प्रतिष्ठित सर्जन बीमारियों, सर्जरी और नई तकनीकी पर वीडियो आधारित व्याख्यान देंगे। आयोजन सचिव डा. अमित श्रीवास्तव ने कहा कि हैंड आन कार्यशाला पहली बार आयोजित की जा रही है। एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा के अध्यक्ष डा अपूर्व चतुर्वेदी ने ब्रोचर का विमोचन किया। आयोजन सचिव डा. समीर कुमार ने कहा कि करीब 8000 सर्जन शामिल होंगे। इसमें 250 सर्जन विदेश से भी आएंगे। कोषाध्यक्ष डा. सुनील शर्मा ने कहा कि रोबोटिक्स और एआई आधारित सर्जरी पर व्याख्यान दिया जाएगा। डा. अंकुर बंसल ने स्वागत किया ।
ये होंगे कार्यक्रम
10 दिसंबर को प्री काफ्रेंस हैंड आन कोर्स
11 दिसंबर लाइव आपरेटिव वर्कशाप, सर्जरी का सेंटर फार एक्सीलेंस से लाइव टेलीकास्ट
12 से 14 दिसंबर वीडियो आधारित व्याख्यान, पेपर प्रजेंटेशन, पोस्टर प्रजेंटेशन और पीजी क्विज, म्यूजिकल नाइट ।डॉ रवींद्र मोहन पचौरी, डॉ जी जी सिंघल, डॉ अनिल यादव, डॉ रवि गोयल, डॉ अनुभव गोयल,डॉ उत्कर्ष,डॉ जगत पाल सिंह,डॉ कारण रावत , डॉ भुवनेश्वर शर्मा,डॉ अंशिका मित्तल अरोड़ा की उपस्थिति रही।