Agra News : Hariparwat to St Johns Crossing road widen#Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में हरीपर्वत से सेंट सेंट जोंस चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। हरीपर्वत से सेंट जोंस चौराहे के बीच मध्य रेलवे लाइन के ऊपर सड़क के चौड़ीकरण हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शासन को भेजी गयी कार्ययोजना अनुमोदित हो गयी है। रेलवे विभाग एवं पीडब्लूडी द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर सड़क चौड़ीकरण का आगणन तैयार करन शासन में भेजा जाना है। मण्डलायुक्त महोदया ने जल्द ही आंगणक तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।
विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से गढ़ी रामी को जाने वाली सड़क, सम्पर्क मार्ग तथा एनएच-93 से नगला आशा सड़क के चौड़ीकरण हेतु शासन को भेजे गये पत्र का कोई जबाव नहीं आने पर रिमाइंडर भेजने के निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा संपत्ति कर हेतु भेजे नोटिस व आपत्ति निस्तारण के प्रकरण एवं विकास से संबंधित कुछ उद्यमियों की शिकायत पर नगरायुक्त महोदय को अलग से बैठक करने के निर्देश दिए गये थे। व्यापारियों के आग्रह पर पुनः नगरायुक्त महोदय को एक बार फिर बैठक कर समाधान कराने के निर्देश दिए। ( Agra News : Hariparwat to St Johns Crossing road widen)
फाउण्ड्री नगर में यूपीएसआईडीसी द्वारा पार्क हेतु छोड़ी गयी जमीन से पेड़ों को हटाये जाने हेतु नगर निगम और यूपीसीडा को मा0 उच्चतम न्यायालय से अनुमति लेने के लिए काॅमन प्रपोजल बनाये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं पार्क की यह जमीन यह किसके अधीन है, इस हेतु पूर्व में दिए गये निर्देश के बावजूद संबंधित विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित न करने पर महोदया ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में जल्द कार्यवाही करने हेतु अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की चेतावनी दी गयी।