Agra News : Auction for VIP number for new series UP 80 HF start, Full detail #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में वाहनों की नई सीरीज यूपी 80 एचएफ के वीआईपी नंबर के लिए आज से बोली। मनचाहे नंबर के लिए चार पहिया वाहन के एक लाख और दोपहिया के लिए 50 हजार रुपये बेस रेट।
आगरा में नए वाहनों के पंजीकरण के नंबर के लिए यूपी 80 एचएफ नई सीरिज के लिए आनलाइन पंजीकरण कराए गए। अब नीलामी होगी, ज्यादा बोली लगाने वालों को उनके मनमाफिक नंबर दिए जाएंगे। वीआईपी नंबर लेने के लिए चार पहिया वाहन के लिए बेस रेट एक लाख तक और दोपहिया वाहन के लिए 50 हजार रुपये तक है। एआरटीओ प्रशासन नानक चंद शर्मा का कहना है कि तीन दिन तक बोली लगाई जाएगी, इसके बाद वेबसाइट https://parivahan.gov.in/
पर नतीजे जारी किए जाएंगे, वीआईपी नंबर के लिए बाबुओं के चक्कर नहीं लगाने होंगे। ( Agra News : Auction for VIP number for new series UP 80 HF start, Full detail)
नोएडा में 32 लाख रुपये में लगी बोली
नोएडा में नई सीरीज के वीआईपी नंबर की बोली में 0001 नंबर 32 लाख रुपये में बिका, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस गाड़ी के लिए 0001 नंबर लिया गया उसकी कीमत 65 लाख रुपये है।
चार पहिया वाहन के लिए एक लाख और दोपहिया वाहन के लिए 50 हजार बेस रेट वाले नंबर
0001 से 0009 तक, 0786, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999
चार पहिया वाहनों के लिए 50 हजार और दो पहिया के लिए 10000 रुपये
0010, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0100, 0111, 0200, 0300, 0333