Agra News: Atul Group of Industries has launched LED TV, Washing Machine and PP Cooler under its new brand AU+…#agranews
आगरालीक्स…अतुल ग्रुप आफ इंडस्ट्री न लांच किए अपने नए ब्रांड AU+ के अंतर्गत एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन एवं पीपी कूलर…
उत्तर प्रदेश की जानी मानी अग्रणी कंपनी अतुल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज जो कि पीवीसी, सीपीवीसी पाइप फिटिंग्स एवं वाटर टैंक, कूलर का उत्पादन करती है। कंपनी ने आज होटल गोल्डन ट्यूलिप, फतेहाबाद रोड – आगरा में अपने घरेलू उत्पादों की श्रेणी में अपने नए ब्रांड AU+ के अंतर्गत एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन एवं पी.पी कूलर लॉन्च किए।
होटल में कंपनी के आगरा और आगरा से बाहर के डीलर सम्मिलित हुए। इस डीलर मीट में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कान्त खत्री ने कंपनी के उत्पादों के बारे में बताया। कम्पनी के महाप्रबंधक (मार्केटिंग ) सुनील भटनागर ने डीलर स्कीम भी लॉन्च की। एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, पीपी कूलर के बारे में तकनीकी जानकारी गौरव शर्मा एवं सुबोध शर्मा एवं जुगल गुप्ता ने डीलर्स को दी और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
कंपनी के निदेशक निकुंज मित्तल ने सभी डीलर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा एक कंपनी के डीलर उसकी नींव होते है जिन पर पूरी कम्पनी टिकी होती है। कंपनी निदेशक निकुंज मित्तल, वाइस प्रेसिडेंट कान्त खत्री एवं महाप्रबंधक सुनील भटनागर द्वारा प्रमुख डीलर्स को सम्मानित किया गया एवम स्पॉट बुकिंग के लकी ड्रॉ के पुरस्कार वितरित किए गए