Agra News : Auction of four year old RPF dog Sultan on 28th March 2023 in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा आरपीएफ के डाबरमैन सुल्तान को आप भी खरीद सकते हैं, कल बोली लगेगी। सुल्तान को 10 हजार रुपये वेतन मिल रहा था अब वह रिटायर हो रहा है।

आरपीएफ, आगरा में दो महीने का डाबरमैन सुल्तान शामिल हुआ था, सुल्तान ने कई घटनाएं खोली। चोरी की 50 से अधिक घटनाओं के अनावरण में आरपीएफ की मदद की। अब सुल्तान चार साल का हो चुका है, वह एक साल से परेशान है, पथरी होने पर उसका आपरेशन भी कराया गया। मगर, वह आरपीएफ में सेवाएं नहीं दे पा रहा है। ऐसे में 28 मार्च को सुल्तान को रिटायर किया जाएगा।
डीआरएम कैंपस में लगेगी बोली
सुल्तान के रिटायर होने पर 28 मार्च को डीआरएम परिसर में बोली लगाई जाएगी, जो ज्यादा बोली लगाएगा उसे सुल्तान सौंप दिया जाएगा। आरपीएफ द्वारा सुल्तान को 10 हजार रुपये का वेतन दिया जा रहा था, इस वेतन से उसे खाना दिया जाता था।
आरपीएफ के दस्ते में चार श्वान
सुल्तान के साथ ही आरपीएफ के दस्ते में रेनबो, ब्रावो और विक्टर श्वान है, ये सभी लेब्राडोर हैं जबकि सुल्तान डाबरमैन है।