Atiq Ahmed’s convoy in UP, vehicle overturned after colliding with cow, leaves for Prayagraj under strict vigil
लखनऊलीक्स… अतीक अहमद का काफिला यूपी में प्रवेश करने के बाद मोहबा होते हुए प्रयागराज की ओर रवाना। काफिले से गाय टकराने से गाड़ी पलटने से बची।
गुजरात की साबरमती जेल से लाया जा रहा

यूपी पुलिस अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई।
शिवपुरी में काफिले से टकराई गाय
सोमवार को सुबह करीब 6.30 बजे खरई चेकपोस्ट पहुंची, जहां एक गाय तेजगति से आ रहे काफिले की गाड़ी से टकरा गई, जिससे गाड़ी पलटने से बच गई। हालांकि गाय मर गई।
अतीक बोला- काय का डर
इसके बाद अतीक के काफिले ने शिवपुरी में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के 3–4 किमी बाद ही काफिला तेंदुआ थाने के पास कुछ मिनिट के लिए रुका। अतीक अहमद यहां वैन से निकलकर पेशाब करने के लिए गया था। वैन से उतरते वक्त जब मीडिया ने उससे सवाल किया कि उन्हें किसी तरह का डर लग रहा है क्या तो पहले तो अतीक खामोश रहा, लेकिन बार बार पूछने पर उसने कहा कि ‘काय का डर।
झांसी में रुका, पेट्रोल लिया अब मोहबा में
बाद में काफिला झांसी पुलिस लाइन में कुछ देर रुका और थोड़ी देर चाय नाश्ते के बाद रवाना हुआ और मोहबा की ओर पहुंचने से पहले एक पेट्रोल पंप भी पेट्रोल लेने के लिए रुका और रवाना हो गया।