Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Agra News : Ayushman Card camp at GIC in Agra today #agra
आगरालीक्स …आगरा में आज जीआईसी मैदान में लग रहे अंगदान शपथ समारोह में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। जानें कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड।
आयुष्मान कार्ड से सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है, लेकिन यह कार्ड सभी लोगों के नहीं बन रहे हैं। आयुष्मान के लाभार्थी होने पर ही कार्ड बनवा सकते हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को जीआईसी मैदान पर सुबह 10 से दोपह दो बजे तक अंगदान शपथ समारोह में ही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है।
इनके बन रहे आयुष्मान कार्ड
1 – सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना-2011 में चिन्हित व्यक्ति
2- मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान और उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं सन्निर्माण योजनान्तर्गत पंजीकृत पात्र
श्रमिकों,
3- उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थियों
4- अंत्योदय कार्ड धारक
5- एपीएल कार्ड धारक जिनके घर में 6या 6 से अधिक व्यक्ति है उनके शत्-प्रतिशत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।