Friday , 7 February 2025
Home हेल्थ Agra News: Ayushman cards for the elderly are being made in Agra, till now 7353 people have got the cards made, apply like this…#agranews
हेल्थ

Agra News: Ayushman cards for the elderly are being made in Agra, till now 7353 people have got the cards made, apply like this…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बुजुर्गों का बन रहा है आयुष्मान कार्ड. पांच लाख तक का मुफ्त इलाज. अभी तक 7353 बुजुर्ग बनवा चुके हैं आयुष्मान कार्ड…आप भी कर सकते हैं एप्लाई

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। सभी को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में जनपद आगरा ने प्रदेश में पाचवां स्थान हासिल किया है। जनपद में योजना शुरू होने के बाद से अब तक 7353 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद आगरा के 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं । कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप डाउनलोड कर एप की मदद से भी आयुष्मान कार्ड बना सकता है। इसके अलावा जन सेवा केंद्र, पंचायत सहायक,कोटेदार,आशा, आंगनबाड़ी एवं अन्य फील्ड लेवल वर्कर के माध्यम से आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने जनपद के सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं।

योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि अभी तक 7353 वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड बनवाएं हैं। अन्य 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी योजना का लाभ उठाएं और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एकमात्र पात्रता मापदंड है कि व्यक्ति की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आयु का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा। ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे।

प्रदेश में टॉप-5 जनपद
1- वाराणसी
2- लखनऊ
3- बरेली
4- सहारनपुर
5- आगरा

Related Articles

हेल्थ

Agra News: This vehicle will create awareness about prevention of dengue and malaria in Agra. …#agranews

आगरालीक्स…आगरा की 200 बस्तियों में डेंगू—मलेरिया से बचाव को जागयक करेगा ये...

हेल्थ

Agra News: Half Marathon in Agra on 9th February. T-shirt-medal unveiled….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हाफ मैराथन 9 फरवरी को. 21 किमी. की मैराथन में...

हेल्थ

Health News: Angioplasty of two patients was done at SN’s superspeciality block in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एसएन की सुपरस्पेशियलिटी में दो मरीजों की हुई एंजियोप्लास्टी. 100%...

हेल्थ

Agra News: On Cancer Day in Agra, elders took a pledge to make the society aware…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कैंसर दिवस पर बुजुर्गों ने लिया समाज को सजग करने...