Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News : Bangla No. 113 seal in Agra Cantonment area #agra
आगरालीक्स…. आगरा छावनी क्षेत्र में 2.51 एकड़ में फैला बंगला नंबर 113 में सील, बिना अनुमति के निर्माण होने पर की गइ्र कार्रवाई।

आगरा छावनी में ताज रोड स्थित बंगला नंबर 113 में 2.51 एकड़ में फैला हुआ है। यह बंगला अरुण बकाया के नाम पर है, रक्षा संपदा विभाग और छावनी परिषद की संयुक्त टीम गुरुवार को बंगला नंबर 113 पर पहुंची। यहां टीम को बिना अनुमति के निर्माण कार्य मिला, सेना और स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची टीम ने बंगला नंबर 113 सील कर दिया। उप मंडल अधिकारी रक्षा संपदा विभाग वैभव सांगोले का मीडिया से कहना है कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है, किसी को भी नियम विरुदृध काम नहीं करने दिया जाएगा।